जो लोग कहते है, कि #RLP के तीन विधायक क्या करेंगे उसका परिणाम आने शुरू हो गये है

जो लोग कहते है, कि #RLP के तीन विधायक क्या करेंगे उसका परिणाम आने शुरू हो गये है

जो लोग कहते है, कि #RLP के तीन विधायक क्या करेंगे उसका परिणाम आने शुरू हो गये है,

पहला- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने RPSC को पत्र लिखकर RAS परीक्षा में कम समय के मुद्दे से अवगत कराया। अन्य पार्टियों के विधायक उस पत्र को कॉपी पेस्ट करते तब तक आयोग ने समय सीमा बढ़ा दी।
RLP की दूसरी विधायक इंदिरा देवी बावरी ने अपने क्षेत्र की मेड़ता कृषि मंडी में दिन भर खड़े रहकर काम करवाया। नतीजन एक ही दिन में 230 ट्रॉली किसानों का मूंग तोला गया।
RLP के तीसरे विधायक पुखराज गर्ग पिछले 2 दिन से अपने क्षेत्र की खारिया गांव की सीमेंट फेक्ट्री में जान गवाने वाले मजदूर को मुआवजा दिलाने आंदोलनरत हैं। और  देर रात उसमें सफलता मिल गई और मृतक के परिवार को 17 लाख उचित मुआवजा मिल गया धन्यवाद
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

0 Response to "जो लोग कहते है, कि #RLP के तीन विधायक क्या करेंगे उसका परिणाम आने शुरू हो गये है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article